थाना सरसावा प्रभारी प्रवीण कुमार को मिली बड़ी कामयाबी
- मोटर साइकिल के साथ हरियाणा मार्का देशी शराब की 192 बोतल व अन्य सामान सहित शराब माफिया गिरफ्तार
युरेशिया संवाददाता
सहारनपुर/ थाना सरसावा प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ कल देर रात्रि लगभग पोने ग्यारा बजे यहां ग्राम पिलखनी के एक खाली पडे खण्डर मकान मे छापेमारी के दोरान 192 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का सहित मोटर साइकिल के साथ एक शराब माफिया को गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने इसके अलावा भारी मात्रा मे शराब मे मिलावट करने का अन्य सामान भी किया बरामद।
आपको बता दे,कि थाना सरसावा प्रभारी प्रवीण कुमार अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक जीतेन्द्र राणा,कांस्टेबल राजीव,सूरज,विक्रांत तथा सुरेशपाल के साथ कल देर रात्रि यहां ग्राम पिलखनी मे गस्त पर थे,कि अचानक यहां खेतों के पास एक खाली पड़े खण्डर मकान पर जैसे ही पुलिस टीम ने छापेमारी की,तो उक्त शराब माफिया पुलिस टीम को देखते ही अपनी मोटर साइकिल से भागने लगा,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने अपनी दबंगता का परिचय देते हुए उक्त शराब माफिया अंकित पुत्र आनन्द कुमार निवासी पिलखनी को एक एच,एफ,डीलक्स मोटर साइकिल जिसका नम्बर यू,पी,-11 वाई,-4948 सहित पकड़ लिया।पुलिस टीम ने जब खाली पड़े इस खण्डर मकान की तलाशी ली तो,यहां शराब का जखीरा देखते ही पुलिस टीम के भी होश पाक्ता हो गये।इस छापेमारी मे पुलिस को यहां से 192 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का तथा 10 लीटर रेक्टिफाइड शराब,500 ग्राम यूरिया,एक कीपनूमा प्लास्टिक की कटी हुई बोतल,मोके से बरामद हुई
Comments
Post a Comment