विनायक विद्यापीठ के छात्र रिकान्त नागर ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

संत कुमार वर्मा, अध्यक्षः स्वर्णकार संघ व सोना चांदी व्यापार संघ, मेरठ
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत 6 दिसम्बर 2020 को सुबह सुबह स्वर्णकार व्यापारी के साथ हुई 400 ग्राम सोने की लूट का जल्दी से जल्दी खुलासा करने व पीड़ित व्यापारी का माल शीघ्र बरामद करवाने हेतु अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ जिला एवं महानगर मेरठ के पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली से मांग की है।। आज एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन पीड़ित व्यापारी को न्याय नही मिल पाया है।। सराफा व्यापारियों में इस घटना को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। यदि घटना जल्दी ही नही खोली गई तो व्यापारी अपनी दुकान की चाबियां पुलिस को सौंप देंगे।। अतः स्वर्णकार संघ मेरठ की माँग है कि लूट जल्दी से जल्दी खोली जाए और पीड़ित व्यापारी का माल बरामद भी करवाया जाए।। प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा जिलाध्यक्ष ललित शैल महानगर महामंत्री राजू वर्मा पार्षद जिलामहामंत्री हरिओम वर्मा महानगर मंत्री अनिल वर्मा नीलू व विनीत गांधी शामिल रहे।। भवदीय राजू वर्मा महानगर महामंत्री अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ मेरठ महानगर।।