’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

मुरादनगर- बुधवार को मुरादनगर अभी मानवता जिंदा है एक 6 वर्ष की बच्ची को कोई उठा ले गया और उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगा जिस पर बच्ची ने शोर मचा दिया है जिस पर वह उसे छोड़ भागा बच्चे बदहवास हालत में गांव सौदा के निकट गंग नहर के पास हिंदू युवा वाहिनी नेता देवेंद्र पायल को मिल गई वह अपना पता ठीक से नहीं बता पा रही है थी लेकिन मुरादनगर की निवासी होना अपना नाम हुमैरा पुत्री नौशाद बता रही थी उसे परिवार से मिलाने के लिए देवेंद्र पायल उनके साथी मुरादनगर की कई कॉलोनियों में घूमे बच्ची ईदगाह बस्ती पहुंचते ही आसपास अपना घर बताने लगी वह लोग उनके बताए स्थान पर उसे लेकर पहुंचे जहां उनके परिजन उसे देखकर प्रसन्न हो गए बच्चे अपनी मां के साथ नगर में लगने वाले मंगल बाजार में गई थी वहां से कोई उसे साइकिल पर बैठा कर सौदा गंग नहर पर ले गया और वहां छोड़कर भाग बच्ची के सही सलामत घर पहुंचाने पर परिजनों ने देवेंद्र पाल व उनके साथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वह काफी देर से उसे ढूंढ रहे थे लेकिन पता नहीं चल रहा था अंधेरा हो जाने के कारण उनकी चिंता और ज्यादा बढ़ गई थी इस बारे में देवेंद्र ने बताया कि बच्ची बहुत ज्यादा घबराई हुई थी लेकिन हमने भी कोशिश कर उससे उनके परिजनों के पास पहुंचा दिया