एसएसपी डॉक्टर एस चन्नपा ने कुतुबशेर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त..
युरेशिया संवाददाता
सहारनपुर:- एसएसपी डॉक्टर एस चन्नपा ने थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सहित पुलिस बल के साथ सर्किट हाउस, लेवर कॉलोनी मानकमऊ क्षेत्र में किया पैदल गस्त, साथ ही एसएसपी डॉक्टर एस चन्नपा ने बिना मास्क के घुम रहे लोगो पर कसी लगाम, कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ में पुलिस टीम ने चलाया संघन चेकिंग अभियान, संघन चेकिंग देख दुकानदारो में मचा हड़कम्प, बिना मास्क के घूम रहे वाहन चालको पर कसी लगाम।
Comments
Post a Comment