’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

जालंधर : 8 तारीख के बंद को लेकर मुस्लिम समाज की एक मीटिंग मैं बोलते हुए ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बिरादरी के पंजाब चेयरमैन अख्तर सलमानी ने कहां की मुस्लिम समाज का पूरा समर्थन किसानों के साथ है गुर्जर समाज के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लियाकत अली के निवास पर हुई मीटिंग में अपनी बात को आगे रखते हुए अख्तर सलमानी ने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों काले कानून वापस लेकर किसानों की बात को मानना चाहिए किसान देश का अन्नदाता है हम सब एकता के साथ किसानों के साथ हैं और 8 दिसंबर के बंद को पूरा समर्थन करते है अख्तर सलमानी ने कहा कि मुस्लिम समाज किसानों की आवाज बन कर किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लियाकत अली गुर्जर ने सभी से बंद को सफल बनाने की अपील कीइस अवसर पर उप प्रधान पंजाब फुरकान सलमानी, सद्दाम बानिया, इमाम कारी इमरान साहब, सहित, बाबू अहमद, शरीफ अहमद साथियों सहित मौजूद रहे