विद्यार्थी विकास मंच व एकता व संदेश फाउंडेशन का राष्ट्रीय सद्भावना सम्मेलन 30 दिसंबर को
विद्यार्थी विकास मंच व एकता का संदेश फाउंडेशन की संयुक्त बैठक में देश में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को कायम रखने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सद्भावना सम्मेलन 30 दिसंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । बैठक संस्था के महासचिव शाहवेज अंसारी के आवास पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष फैय्याज अहमद ने की तथा संचालन रिहान मलिक ने किया बैठक में प्रतिवर्ष देश में शांति एवं सद्भावना बनाए रखने के लिए पैगाम-ए-इत्तेहाद कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श कर 30 दिसंबर बुधवार को आयोजित करने का निर्णय लिया गया बैठक में सभी धर्म गुरुओं को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी संस्था अध्यक्ष फैय्याज अहमद को सौंपी गई तथा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आमिर साबरी रिहान मलिक निरंजन शास्त्री व जावेद अब्बासी रिहान आलम को बनाया गया संस्था महासचिव शाहवेज अंसारी व सचिव आबिद सल्मानी ने बताया सद्भावना सम्मेलन सन्त जोजफ इंटर कॉलेज मेरठ के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति गठित की गई जिसमें जीशान कुरेशी डॉ महेश सोम फुरकान अहमद मिर्जा नरेंद्र त्यागी मनमोहन त्यागी धर्मेंद्र मार्टिन अकील कुरैशी मुफ्ती मोहम्मद ताहिर हुसैन राजेश मार्टिन आतिस खान रवि कुमार प्रेम चन्द शर्मा डॉ नौशाद सलमानी संजय त्यागी आदि सदस्य बनाए गए हैं ।
Comments
Post a Comment