’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

![]() |
हरी झंडी दिखाते हुए चेयरमैन विनोद चाहल अधिशासी अधिकारी नवीन राय एवं सभासदगण |
बहसूमा। नगर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर पंचायत द्वारा दो टीपर यानी छोटा हाथी तथा 15 ट्राई साईकिल का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर चेयरमैन विनोद चाहल ने कहा कि नगर पंचायत को साफ स्वच्छ करने के लिए मशीनरी उपलब्ध करा दी गई है। नागरिकों को टीपर तथा ट्राई साईकिल मंगा दी गई है। जिससे नागरिकों को आने वाली परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा। नगर साफ सुथरा रहेगा। नगर पंचायत के कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। नगर के चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा रहता था। लेकिन कड़े प्रयास के चलते नगर को साफ सुथरा कर रहे हैं। नगर पंचायत ने 3 सालों में करोड़ों रुपए के इंटरलॉकिंग कार्य तथा शौचालय शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर यात्रियों के लिए यात्री शेड, प्रकाश के लिए हर खंभों पर लाइट लगवाने, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास बनवाने तथा गरीबों की शादी के लिए सामुदायिक केंद्र आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि पूरा बोर्ड कड़ी मेहनत कर रहा है और नागरिकों को अच्छी सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। अधिशासी अधिकारी नवीन राय ने कहा कि उन्होंने सफाई कर्मियों को नागरिकों के लिए साफ सफाई व्यवस्था राशन कार्ड आदि होने वाली समस्याओं को दूर कर रहे हैं। नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए दो टिपर 15 ट्राई साईकिल खरीद कर कर्मचारी लगा दिए गए हैं। जिससे और अच्छी सुविधा मिल सके। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद कामिल खां, सभासद इलमसिंह, सभासद धर्मपाल सिंह, सभासद सचिन सुकडी, सभासद विनीता बिंदर चाहल, सभासद मोमिना महबूब अली, सभासद रेशमा मोबीन सलमानी, सभासद बिजेंदर गिरी, सभासद विशाल शर्मा,सभासद मोहित सिंधु, सभासद राजू राठी, नामित सभासद सुरेंद्र राजवंशी, सभासद हरि सिंह, सभासद रामकुमार, भुवनचंद जोशी, नंदकिशोर, मुन्नालाल यादव, सतीश जाटव, संदीप प्रजापति, विकास लांबा, परवेज आलम आदि लोग शामिल रहे।