सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
मवाना(डा0 असलम)। शनिवार को मवाना की ओर से मीरापुर अपनी रिश्तेदारी में जा रहे बाईक सवार व्यक्ति की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
शनिवार की दोपहर थाना इंचौली क्षेत्र के गाव सिखेडा निवासी सोनू पुत्र हेम सिंह उम्र करीब 50 वर्ष अपनी बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में जिला मुजफ्फरनगर के गाव चुडियाला जा रहा था। जैसे ही रामराज पुलिस चोकी के सामने मोड़ पर पहुचा तो मेरठ की ओर से ही आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक मे साइड मार दी। जिससे सोनू सड़क पर गिर गया तथा ट्रक का टायर सोनू के ऊपर से उतर गया। जिसमें सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी शिवदत्त सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है। घटना की तहरीर परिजनों ने ट्रक चालक अज्ञात में दर्ज कराई है। थाना पुलिस द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments
Post a Comment