प्रेमिका से मिलने पहुंचें प्रेमी की जमकर धुनाई, रेफर
- युवक को गंभीर घायल होने के चलते जिला अस्पताल किया गया रैफर
नानौता (सहारनपुर) (अरविन्द सिसौदिया), प्रेमिका छात्रा से मिलने पंहुचना प्रेमी युवक को उस समय भारी पड गया जब छात्रा के परिजनों द्वारा जमकर धुनाई कर घायल कर दिया। सूचना पर पंहुची 112 पुलिस के पंहुचने पर घायल प्रेमी को सीएचसी ले जाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक सहारनपुर के एक कॉलेज में पढता है। बताया जाता है कि पिछले काफी दिन से उसका पडौसी गांव की एक ग्रामीण छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा है। अक्सर उक्त प्रेमी युवक छात्रा के गांव में आता रहता है। सोमवार की सुबह उक्त प्रेमी युवक प्रेमिका के गांव पंहुचा जहां छात्रा परिजनों ने प्रेमी के ऊपर हमला करते हुए घायल कर दिया। सूचना पर पंहुची 112 पुलिस द्वारा घायल युवक को थाने लाया गया जहां से उसे सीएचसी उपचार हेतू भिजवाया गया। हालत गंभीर और सिर में चोट होने के चलते युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस संबध में दोनो पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। तो वहीं थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी पक्ष के खिलाफ कारवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment