गोष्टमी पर नगर पंचायत ने गांवडा मार्ग स्थित गौशाला पर नगर पंचायत ने यज्ञ कराया
नौशाद सैफी
परीक्षितगढ़, रविवार को गोष्टमी पर नगर पंचायत ने गांवडा मार्ग स्थित गौशाला पर नगर पंचायत ने यज्ञ कराया पंडित आदेश शार्मा ने मंत्रोच्चारण द्वारा यज्ञ संपन्न कराया
जिसमें यज्ञमान नगर पंचायत अध्यक्ष अमित मोहन टीपू, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अनिल कंसल, व्यापार अध्यक्ष सुधीर गर्ग, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, गोशाला सचिव पंकज मित्तल, पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर कपिल त्यागी, अधिशाषी अधिकारी रोहित यादव, पूर्व प्रधानाचार्य पदमसैन मित्तल, केपी सिंह, इंद्रेश त्यागी, सभासद सलीम, जय नारायण शर्मा, मोनू गुज्जर नंदकिशोर रहे
पदमसैन मित्तल ने गाय की सेवा करने के लिए लोग को संकल्प दिलाया, गोमाता को तिलक लगाकर गोआरती की गई, इस मौके पर संदीप गौतम, दिगम्बर राजेश पुरी, इमरान तोमर, अमित, दिनेश सैनी आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment