बाजार में बिना मास्क पर वालो पर होगी कारवाई
- व्यापारियों को तहसीलदार बोले बिना मास्क वालों का न दे दुकानों में प्रवेश
नानौता (सहारनपुर) (अरविन्द सिसौदिया), सहारनपुर जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के चलते व्यापार मंडल पदाधिकारियों व प्रशासन के बीच एक बैठक नगर पंचायत नानौता में आयोजित हुई। जिसमें अपील की गई कि दुकानों पर व्यापारी व ग्राहक सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करें। ऐसा न करने पर दुकानों को बंद के साथ सील लगाते हुए वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसकी निरंतर जांच कराते हुए कारवाई अमल में लाई जाएगी।मास्क को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों से बैठक करते तहसीलदार
एक बार फिर से कोरोना की लहर लौटने के चलते प्रशासन इसके मुकाबले की तैयारी में जुट गया है। शुक्रवार को नगर पंचायत नानौता पंहुचे रामपुर मनिहारान तहसीलदार नितिन राजपूत ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कहा गया कि कोई भी दुकानदार ग्राहक को बिना मास्क के अपने प्रतिष्ठान में किसी भी दशा में प्रवेश न करने दें। इसके लिए दुकानदार दुकान के सामने एक डिस्पले या छोटा बोर्ड/स्टीकर लगाकर दर्शाए कि कोविड-19 के चलते दुकान में बिना मास्क प्रवेश वर्जित है। प्रत्येक दुकानदार प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर रखने के साथ शरीर के तापमान के लिए थर्मामीटर की व्यवस्था करेगा। यदि कोई दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल का उल्लघंन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्व कडी कारवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment