दुर्वेशपुर में बदमाशों ने कई घरों को बनाया निशाना, लाखों के जेवर व नगदी चोरी
नौशाद सैफी/युरेशिया
परीक्षितगढ़। क्षेत्र के ग्राम दुर्वेशपुर में बदमाशों ने बीती रात आधा दर्जन मकानों की दीवार फांदकर कर कमरों के ताले तोड़कर अंदर घुस गए सेफ व संदूक का ताला तोड़कर करीब 24 तोले सोने के जेवरात एक किलो चांदी व हजारों की नगदी चोरी कर ले गए शानिवार सुबह पीडितों को चोरी की घटनाओं का पता चला सूचना पर पहुंची पुलिस पीडितो से तहरीर लेते हुए वापस लोट गई ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है
शुक्रवार की रात बदमाशों ने ग्राम दुर्वेशपुर निवासी मवाना गन्ना सोसाइटी के डायरेक्टर दीपक प्रधान के मकान की छत पर चढ़कर अंदर घुस कर कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखें दो संदूक को का ताला तोड़कर 6 तोला सोने के कंगन, तीन तोले की चैन एवं पांच सौ ग्राम चांदी चोरी कर पड़ोस में भूपेंद्र के मकान में पहुंचे तथा कमरे का ताला तोड़ कर संदूक से एक चांदी का सिक्का वे 26 हजार रुपए की नगदी चोरी कर लिए बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि बेखौफ गांव में चोर की घटना को अंजाम देते है और इसके बाद पूर्व प्रधान गजराज सिंह के मेन गेट का ताला तोड़कर कमरों में सो रहे परिवार के लोगों की दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा कर बराबर के कमरे में रखी की सेफ का ताला तोड़कर चार सोने के कंगन , सोने की अंगूठी सोने का मंगलसूत्र एक सोने की चौन दो जोड़ी सोने की झुमकी पांच सौ ग्राम चांदी व बीस हजार रुपए चोरी कर लिए बदमाशों ने गांव के अमर सिंह राजेंद्र बिल्लू रून्ना मकानों में घुस गए लेकिन चोरों को वहां कुछ नहीं मिलने पर चोर घटनाओं को अंजाम देते हुए फरार हो गए शनिवार सुबह घरों के ताले टूटे हुए मिलने पर के चोरी होने का पता लगा घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस पीडितों से तहरीर लेती हुए वापस लौट आई
इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि ग्राम दुवेशपुर में हुई चोरी की घटनाओं का शीघ्र ही राजफाश कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment