प्रदेश के पर्यावरण व जलमंत्री ने किया शिक्षिका डा.सुमन को सम्मानित

परीक्षितगढ़ । आज नगर में सपा नेता निवर्तमान प्रदेश सचिव किशोर टाँक वाल्मीकि के आवास पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मैं भारत सरकार के रक्षा मंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी का 82 वा जन्मदिवस धूमधाम से केक काटकर मनाया । इस मौके पर सपा नेता किशोर टाँक वाल्मीकि ने कहा कि किसानों के सच्चे हितैषी गरीब जरूरतमंद के साथी नौजवानों को आगे बढाने वाले नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव अपनी कर्मठता के बल पर एक सामान्य किसान परिवार से निकलकर भारतीय राजनीति का रुख़ पलटने और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्य मंत्री और भारत के यशस्वी रक्षा मंत्री के रूप में उनकी भूमिका अतुलनीय रही है।
समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले लोहिया जी के विचारों को आगे बढ़ाने वाले राजनीति में सभी को समान अवसर देने वाले ऐसे नेता जी को हम बारंबार धन्यवाद करते हैं और उनको लंबी आयु की कामना करते हैं आने वाले समय 2022 के विधानसभा में आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी को आदर्श मानते हुए समस्त प्रदेश के समाजवादी लोग जी जान से मेहनत कर 2022 में आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी की विकासवादी सरकार को बनाएंगे और आदरणीय नेता जी को उपहार स्वरूप तोहफा देंगे आज का समय उत्तर प्रदेश में बहुत ही बेकार है चारों ओर हाहाकार लूट डकैती बलात्कार भ्रष्टाचार बीमार है बेरोजगारी चरम पर है योगी जी से उत्तर प्रदेश संभल नहीं रहा योगी जी को आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की जनता 2022 के चुनाव में उखाड़ फेंके की इस मौके पर सपा नेता नन्हा सिपाही प्रिंस टाँक जितेंद्र जीनवाल संदीप जाटव राजा टाँक विजय गोयल नरेश यादव मनोज बंसल भूरे खान असलम धोबी कालू खां धर्मेन्द्र गुर्जर प्रशांत टाँक मूले जाटव आदिल खान शाहरूख आदि मौजूद रहे