देश के पूर्व रक्षा मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक गरीबों मजदूरों नौजवानों व्यापारियों के मसीहा मुलायम सिंह यादव जी का 82 वा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया
डॉ असलम/युरेशिया संवाददाता
मवाना । देश के पूर्व रक्षा मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक गरीबों मजदूरों नौजवानों व्यापारियों के मसीहा परम आदरणीय माननीय मुलायम सिंह यादव जी का 82 वा जन्मदिन प्रभु दयाल वाल्मिकी पूर्व विधायक हस्तिनापुर के आवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि नेताजी देश की राजनीति के एक बेमिसाल धरोहर है आज के समय में एक महान समाजवादी नेता के रूप में नेताजी विश्व प्रख्यात है जैसा कि व्याख्यात है कि आदरणीय नेताजी ने अपने रक्षा मंत्री कार्यकाल मैं देश की नेता के रूप मै बहुत महत्वपूर्ण कार्य किए नेताजी बेहद साधारण किसान परिवार में इटावा के सैफई गांव में जन्मे और एक समाजवादी नेता के रूप में विख्यात हुए नेता जी ने अपनी सरकार के कार्यकाल में बड़ी संख्या में नौजवानों को नौकरियां विधवा पेंशन बेरोजगारी भत्ता कन्या विद्याधन लैपटॉप वितरण आदि जैसे कार्य किए परम आदरणीय नेताजी का जन्म दिवस केक काटकर व लड्डू वितरण और फल वितरण करके मनाया गया आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे सुधीर कामिल चौधरी नरेश पाल मास्टर किशन पाल यादव कम्बर ज़ैदी युवा सपा नेता बलजीत सिंह यादव हारून कुरेशी इकराम सैफी आकाश कामिल धीरू यादव अरशद प्रधान हिमायू सिद्दीकी निलोहा महमूद गजनवी अज़मल गाढ़ा निर्मित यादव गुड्डू यादव अब्दुल वाहिद तारा वाल्मिकी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment