थाना जानी पुलिस की मुठभेड़ में 20000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
अनीस खान यूरेशिया
जानी खुर्द। गुरुवार की रात्रि को थाना जानी प्रभारी ऋषि पाल सिंह के नेतृत्व मे थाना जानी पुलिस ने चैकिगं व गस्त अभियान चला रखा था चेकिंग अभियान में थाना जानी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की बदमाश सरफराज बागपत रोड से 50 मीटर अन्दर बाफर जाने वाले रास्ते पर कुख्यात गौ तस्कर हिस्ट्रीशीटर थाना जानी पर गैगस्टर एक्ट में वांछित 20000 रूपये के ईनामी अभियुक्त वहां पर खड़ा है वह किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है थाना जानी पुलिस मुखबिर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पुलिस ने देखा कि आरोपी सरफराज खड़ा है आरोपी पुलिस को देख कर भागने की फिराक में लग गया। थाना जानी पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी भागने लगा थाना जानी पुलिस ने आरोपी को चारों तरफ से घेर लिया पुलिस और सरफराज बदमाश की पु की पुलिस से मुठभेड हो गई मुठभेड़ में आरोपी सरफराज के पैर में गोली लगने पर थाना पुलिस ने मय अस्लाह व कारतूसो के साथ आरोपी सरफराज पुत्र सरदार अली निवासी जानी कला थाना जानी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त काफी समय से थाना हाजा से गैगस्टर एक्ट में वांछित था जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार सम्भावित स्थानो व आरोपी के मकान पर दबिश दी गयी लेकिन आरोपी मकान पर नहीं मिल रहा था। आरोपी के पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है । अभियुक्त के द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया है । थाना जानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जानी में ।मु 0 अ 0 स 0 423/20 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड व मु 0 अ 0 स 0 424/2020 धारा 3/25 एक्ट पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment