युवक की अश्लील हरकतों से विधवा का जीना हुआ दुश्वार
- पीडिता ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग
अरविन्द सिसौदिया/यूरेशिया संवाददाता
नानौता (सहारनपुर), युवक की अश्लील हकरतों से परेशान एक विधवा महिला ने थाने पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कारवाई की मांग की है।
नगर निवासी एक महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। जिसके चलते वह विधवा का जीवन यापन कर रही है। आरोप है कि मुहल्ले के ही एक युवक ने पिछले काफी दिनों से परेशान कर रखा है। उक्त युवक उसके मकान के मुख्य गेट के सामने बैठकर शराब पीने के बाद कांच के गिलास को फोड देता है। इतना ही नहीं पीडित महिला का आरोप है कि वह देखकर अश्लील गालियां देना के साथ टेपरिकार्डर की आवाज तेज कर चला देता है। इसको कई बार मना करने के बावजूद भी यह नहीं मानता है। जिसके चलते उसका खाना-पीना हराम हो गया है। पीडित विधवा महिला ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की मांग की है। उधर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment