तालाब पर अतिक्रमणकारियों से कब्जामुक्त कराने की मांग
- मतस्य जीवी सहकारी समीति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को भेजा प्रार्थनापत्र
अरविन्द सिसौदिया/युरेशिया संवाददाता
नानौता (सहारनपुर) मतस्य जीवी सहकारी समीति ग्राम भारीदीनदारपुर के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर ग्रामीणों से आवंटित तालाब को कब्जामुक्त कराने तथा विपक्ष के खिलाफ कारवाई किए जाने की मांग की है।
मत्सय जीवी सहकारी समीति लि. भारी दीनदारपुर के अध्यक्ष अजब सिंह व सदस्य मोहकम सिंह, कालाराम आदि ने एसडीएम को भेजे प्रार्थनापत्र में अवगत कराते हुए कहा कि गांव खुडाना स्थित मतस्य पालन हेतू तालाब खसरा नंबर 353म/5.4900 हेक्टेयर का आंवटन 10 वर्ष पट्टे के रूप में हुआ है। आरोप है कि उक्त तालाब पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध लकडी व रोडा आदि डालकर अवैध कब्जे कर लिए है। जिससे तालाब का रकबा कम हो गया है। आरोप है कि जब उक्त अवैध कब्जे को रोकने के कोशिश की गई तो विरोधी लडाई-झगडे पर उतारू हो जाते है। पीडित पक्ष ने एसडीएम से उक्त तालाब की भूमि को कब्जामुक्त कराएं जाने की मांग की है।
Comments
Post a Comment