पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर लुटेरे
सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर लुटेरे।
युरेशिया संवाददाता
सहारनपुर। कोतवाली बेहट पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को दबोचकर उनके कब्जे से लूटा गया पर्स व नगदी बरामद कर लूट की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बेहट कोतवाली पुलिस मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान दो वांछित लुटेरों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनेां लुटेरों ने अपने नाम मदन पुत्र बलबीर व रवि पुत्र राजेंद्र निवासीगण पानसर थाना बेहट बताया। पुलिस ने दबोचे गए लुटेरों के कब्जे से लूटा गया पर्स, 535 रूपए की नगदी व आधार कार्ड बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment