लंबित विवादों का त्वरित निवारण हो: एसएसपी
नानौता थाने का निरीक्षण करते एसएसपी
- हर फरियादी को सम्मान देने के साथ उसकी सुनवाई की जाएं
अरविन्द सिसौदिया यूरेशिया संवाददाता
नानौता (सहारनपुर), एसएसपी सहारनपुर डा. एस चिनप्पा ने कहा कि लंबित विवादो के त्वरित निवारण के साथ थाने पर आने वाले पीडित की हर संभव मदद करें। उन्होनें कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादी को सम्मान देने के साथ उसकी सुनवाई की जाएं।
बृहस्पतिवार को नानौता थाना वाकई में देखने लायक था। पूरे थाने में चार चांद लगे थे। इसका कारण एसएसपी महोदय का नानौता थाने पर आना था। एसएसपी डा. एस चिनप्पा द्वारा नानौता थाने का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना पुलिस में हडकंप की स्थिती रही। एसएसपी को थाना एसआई केपी सिंह व पुलिसकर्मियो द्वारा सलामी दी गई। एसएसपी द्वारा थाने के मालखाने, अभिलेखों, रसोईघर, जेल आदि का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। एसएसपी द्वारा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को लंबित विवादों को त्वरित निवारण करने के साथ थाने पर आने वाले हर फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुनने की बात कही। इस दौरान गंगोह सीओ चौब सिंह, एसएसआई राजकुमार सिंह, पीआरओ देवसिंह रावत, एसआई संदीप कुमार, एसआई जितेन्द्र राणा, हैडमोहर्रिर अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment