लाइन लाॅस 15प्रतिशत तो बिजली 24घंटे एमडी
- लाइन लाॅस कम करने के लिए एमडी चले गांव की ओर
सतीश चन्द त्यागी/युरेशिया
खरखौदा।क्षेत्र में हाई लाइन लाॅस कम करने के लिए विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों ने गांवों में बैठक कर ग्रामीणों से बढ़े लाइन लाॅस को कम करने पर क्षे त्र में बिजली चौबीस घंटे देनें की बात कही उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में बिजली चोरी बंद हो जायेगी तो लाइन लाॅस अपने आप कम हो जायेगा।
मंगलवार को खरखौदा विद्युत उपखंड के लालपुर फीडर के गांव खासपुर व लालपुर गांव में विद्युत विभाग के एमडी अरविन्द एम बंगारी एक्स इ एन विनोद कुमार एसडीओ भरत कुमार वर्मा जेई प्रवेश कुमार आदि ने लालपुर फीडर के गांवों में हाई लाइन लाॅस हो रहा है । सरकार के निर्देश पर जिले में हाई लाइन लाॅस को कम करने के लिए विभाग ने सभी जगह जहां भी हाई लाइन लाॅस अधिक है उसे कम किया जाए जिसके तहत गांव खासपुर में विभाग के उच्चाधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों संग बैठक कर ग्रामीणों से हाई लाइन लाॅस को 15 से 20 प्रतिशत पर आने पर क्षेत्र को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया गया है । उन्होंने बताया कि यह सब तब संभव होगा जब बिजली चोरी बिल्कुल बंद हो जायेगी। जिससे आप सभी विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली 24 घंटे का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है ।
Comments
Post a Comment