खेतों में खडे पेडों को दंबगों ने काट डाला
- पीडित ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की
अरविन्द सिसौदिया/युरेशिया संवाददाता
नानौता (सहारनपुर ), गांव भोजपुर निवासी एक व्यकित ने गांव के ही पांच दंबगों पर दीवार तोडकर खेत से सैंकडो पॉपुलर के पेड काटने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।
नानौता थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी प्रवेश पुत्र मेद्यराज ने बताया कि गांव के ही पांच लोगों द्वारा उसके खेत में बनी करीब 200 फुट लंबी दीवार तोडकर उसके खेतो में खडे 160 पॉपुलर के पेड काट डाले है। पीडित ने पंाचों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की है।
Comments
Post a Comment