एसडीएम मवाना ने राशन डीलरों की समीक्षा बैठक आयोजित की
मवाना (डा0 असलम /युरेशिया)। राशन वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए उप जिलाधिकारी कमलेश कुमार गोयल ने शनिवार को तहसील सभागार में क्षेत्र के सभी राशन डीलरों की बैठक बुलाई है।
उप जिलाधिकारी कार्यालय से प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं के वितरण को प्रभावी सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाए जाने के उद्देश्य से अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के सत्यापन, आधार फीडिंग, सीडिंग, ई पोस मशीन से वितरण आदि की समीक्षा बैठक तहसील मवाना में बुलाई गई है। जिसमें सभी उचित दर के विक्रेताओं को शामिल होने के निर्देश दिए गए है। बैठक में तहसील क्षेत्र के सभी ब्लॉक क्षेत्रों के राशन डीलर उपस्थित रहेंगे। बैठक में सरकार की राशन वितरण प्रणाली के बारे में दिए गए निर्देश उचित दर विक्रेताओं को दिए जाएंगे साथ ही की समस्याओं को भी जाना जाएगा विक्रेताओं की समस्याओं के निस्तारण भी कराये जाने सुनिश्चित किये गए हैं। तहसील सभागार में मवाना नगर व ब्लॉक के राशन डीलरों को प्रातः 10 बजे,परीक्षितगढ़ नगर व ब्लॉक 11 बजे,हस्तिनापुर नगर व ब्लॉक 12 बजे तथा माछरा नगर व ब्लॉक के डीलरों को 12 बजे बुलाया गया है। तहसील व ब्लॉक के अधिकारी खाद्य विभाग से जुड़े अधिकारी राशन डीलरों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण कराएंगे साथ ही शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार वितरण प्रणाली ई पोस मशीनों में आने वाली दिक्कतों को समझते हुए निस्तारण करेगे।
Comments
Post a Comment