दो पक्षों में खूनी संघर्ष कई लोग जख्मी
उस्मान खान यूरेशिया संवाददाता
सरूरपुर । गुरुवार को पांचली बुजुर्ग गांव में आपस में बच्चों के ऊपर लाठी-डंडों व धारदार हथियार चले। आज पांचली गांव में रास्ते पर खेल रहे बच्चों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते यह झगडा परिवार के बड़े लोगों में पहुंच गया। बताते चले कि फरियाद पुत्र इरशाद के बच्चे रास्ते पर खेल रहे थे तभी उधर से माजिद, सेहवान, तालिब, बदलो, कालू आदि लोगों ने बच्चों के मामूली सा झगडा बडों में हो गया। जिसमें तोहिद पुत्र रसीद अकील पुत्र दिलशाद व फुरकान पुत्र तोहिद को गंभीर चोटे आई। परिवार के लोग घायलों को लेकर सरूरपुर थाने पहुचे और उन्होंने माजिद, सेहवान, तालिब, बल्लू व कालू पुत्र जमशेद के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। सरूरपुर थाना पुलिस ने तीनों को सीएचसी सरूरपुर भेज दिया जहां से सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए तोहिद आकिल व फुरकान को जिला अस्पताल मेरठ के लिए रेफर कर दिया जिसमें बताया जा रहा है की उन तीनों की हालत गंभीर है
Comments
Post a Comment