भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का गांवों में स्वागत
सतीश चन्द त्यागी/युरेशिया
खरखौदा ।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बने देवेन्द्र चौधरी का खरखौदा क्षेत्र केई गांवों में स्वागत कार्यक्रम आयोजित।
क्षेत्र के गांव लालपुर में मंडल अध्यक्ष अशोक पोसवाल के निवास स्थान पर नवनियुक्त भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी का स्वागत किया गया किया । मंडल की समस्त कार्यकारिणी व क्षेत्रीय कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया गया उसके बाद गांव बवनपुरा में कपिल शर्मा के यहां गांव रजपुरा में कांति प्रधान के यहां तथा
अतरारा गांव में स्वागत किया गया। इस मौके परश्री राम वर्मा राजेश्वर छतरी रोबिन गुर्जर लालपुर शिवओम् गिरि गोस्वामी खंदावली दीपांशु तोमर खड़खड़ी मनोज पोसवाल मुनेंद्र मावि चंदकीराम शर्मा उमेश त्यागी अतराडा ऋषि त्यागी बिजौली दिनेश त्यागी पांची फिरेराम धंतला मुनेन्द्र मावी चंदपुरा फिरेराम वर्मा बहरानपुर आदि स्वागत कार्यक्रम मेंउपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment