आज भी जारी रहा अभिभावकों का आमरण व क्रमिक अनशन
सहारनपुर में आमरण अनशन पर बैठे अभिभावक संघर्ष समिति के पदाधिकारी।
युरेशिया संवाददाता
सहारनपुर। लॉकडाउन की अवधि की फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावक संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन की कड़ी में आज पांचवें दिन भी अभिभावकों का आमरण व क्रमिक अनशन जारी रहा। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने आंदेालन को समर्थन देते हुए समस्या का समाधान होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की। नो स्कूल-नो फीस की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत समिति के अध्यक्ष संजय वालिया का आमरण अनशन आज पांचवें दिन भी जारी रहा जिसके तहत आज अभिभावकों ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान की मध्यस्थता के चलते जिलाधिकारी के आश्वासन पर अभिभावकों ने अपना धरना समाप्त कर दिया था। बाद में निर्धारित अवधि में समस्या का समाधान न होने पर पांच दिन पूर्व जहां समिति के अध्यक्ष संजय वालिया आमरण अनशन पर बैठ गए थे, वहीं अभिभावकों ने भी क्रमिक अनशन शुरू कर दिया था। धरने को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा ने कहा कि शासन-प्रशासन अभिभावकों की न्यायोचित मांग की लगातार अनदेखी कर रहा है तथा स्कूल संचालकों की तानाशाही का समर्थन कर रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक अभिभावकों का आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान राजू सुखीजा, सलीम अख्तर, फहाद सलीम, चौ. रणवीर सिंह, राजकुमार, मो. अहमद, नवाब गुर्जर, मोहित कश्यप आदि अभिभावक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment