ट्रक व कार की टक्कर में बाइक सवार पत्रकार की मौत
अनीश खान यूरेशिया देहात इंचार्ज
जानी खुर्द। थाना जानी क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग नहर पर ट्रक व कार बाइक की जोरदार आमने-सामने की टक्कर हुई टक्कर लगने से बाइक सवार मनोज पत्रकार पुत्र कृष्णपाल निवासी दवथवा की टक्कर लगने से ही बाइक सवार पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पत्रकार का भतीजा आदित्य भी गंभीर रूप से घायल हो गया आमने सामने की टक्कर होने के बाद कार ट्रक में जा घुसी थाना जानी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से ट्रक में से बाहर निकलवाई कार सवार निवासी पुरकाजी गांव फलोदी जिला मुजफ्फरनगर के कार सवार डॉक्टर अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया उसके साथ उसकी पत्नी ज्योति ओर बेटी शिवाली गंभीर रूप से घायल हो गई चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है टोल टैक्स बचाने के चक्कर में बड़े वाहन यहां से गुजरते हैं ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण आए दिन चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग ऐसी दुर्घटना होती रहती है थाना जानी पुलिस ने मृतक मनोज व घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भिजवाया
Comments
Post a Comment