थाना जानी में मुकदमे वांछित चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजें जेल
अनीश खान यूरेशिया देहात इंचार्ज
जानी खुर्द। थाना जानी क्षेत्र में बुधवार को थाना जानी प्रभारी ऋषि पाल सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ चेकिंग अभियान चलाया गया थाना जानी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान छेड़छाड़ अपराध मुकदमे में वांछित चल रहे हैं मीरपुर जखैडा के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार कर कर पांच आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया थाना जानी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब से जानी थाना प्रभारी ऋषि पाल सिंह आए हैं तब से ही अपराध आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रहे हैं आरोपियों को गिरफ्तार कर कर जेल भेज रहे हैं तब से थाना जानी क्षेत्र अपराध खत्म फूफा जा रहा है
Comments
Post a Comment