लेखिका निक्की शर्मा रश्मि धराधाम इंटरनेशनल की एम्बेसडर नियुक्त
नई दिल्ली,(यूरेशिया ) विश्व शांति एवं धर्म समभाव,मानव सेवा के लिए समर्पित ख्यातिनाम विश्वस्तरीय संस्थान धरा धाम इंटरनेशनल ने प्रसिद्ध लेखिका साहित्यकार एवं समाज सेविका श्रीमती निक्की शर्मा रश्मि को धरा धाम इंटरनेशनल का एम्बेसडर नियुक्त किया है। धरा धाम इंटरनेशनल के चेयर पर्सन डॉ. सौरभ पांडे ने बताया की पूरे विश्व के देशों को जोड़ने के लिए कृत संकल्प है और विश्व के देशों के प्रखर बुद्धिजीवी, समाजसेवी बड़े उत्साह से धरा धाम से जुड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि निक्की शर्मा रश्मि भागलपुर( मुंबई) ने लेखन व साहित्य के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट लेखनी से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक सामानों से सम्मानित हो चुकी है।इसके साथ साथ सामाजिक सरोकारों नारी शिक्षा,पर्यावरण,पीपल,तुलसी,नीम अभियान में भी महती भूमिका निभा रही है।
श्रीमती निक्की शर्मा साहित्य साधक समूह के राष्ट्रीय सचिव, व साहित्य मित्र मंडल जबलपुर, शारदे काव्य संगम संस्था की अध्यक्ष, तथा भारत जॉर्नलिस्ट कौंसिल की सदस्य भी है।
Comments
Post a Comment