केन्द्र सरकार की स्वनिधि योजना तहत लोन कार्यक्रम शुरू
मवाना (डा0 असलम)। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंर्तगत पथ विक्रेताआंे को 10 हजार रूपये के ऋण योजना के तहत नगर पालिका मवाना में 1085 व्यक्तियों ने आवेदन कर दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष अयूब कालिया ने बताया कि केंद्र एंव प्रदेश सरकार की योजना के अंर्तगत पथ विक्रेताओ को 10 हजार का ऋण बैंक खाता मे भेजा जा रहा है। नगर पालिका परिषद मवाना ने नगर मे 2440 पथ विक्रेताओं को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमे 1065 लोगो का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हो चुका है व 87 पात्र लाभार्थीयो का डाटा फीड किया जा चुका है। 7 लाभार्थीयो का आवेदनो की प्रक्रिया जारी है व 3 लाभार्थीयो का आवेदन स्वीकृत हो गया है। सोमवार का नगर पालिका परिषद मे चैयरमैन अय्यूब कालिया की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित हुई जिसमे अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह के संयुक्त रूप से पथ विक्रेताओ को परिचय पत्र जारी किए गए।
Comments
Post a Comment