गांव के तालाब की सफाई ना होने के कारण घरों में घुसा बारिश का पानी
यूरेशिया संवाददाता
मवाना। परीक्षितगढ़ ब्लॉक के गांव गाजीपुर में तालाब की सफाई ना होने के कारण बारिश का पानी तालाब में ना जाकर गांव के लोगों के घरों के अंदर जा रहा है गाजीपुर गांव वासी घरों के अंदर पानी घुसने से गांव के वासी बहुत परेशान हो रहे हैं और गांव गाजीपुर गांव के व्यक्ति अमित यादव व अन्य व्यक्ति लोगों ने बताया कि तलाब की सफाई की लिए हम सब गांव वासियों ने इसकी शिकायत गाजीपुर के ग्राम प्रधान कंवर पाल सिंह को भी की ग्राम प्रधान कंवर पाल सिंह ने भी तलाब का कोई समाधान नहीं किया ना और तलाब की सफाई पर ध्यान नही दिया। गांव गाजीपुर के व्यक्ति सुमित यादव ने तलाब की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की जिसका कोई समाधान नहीं हो पाया गांव गाजीपुर के गांव वासी तालाब की सफाई ना होने के कारण गाजीपुर गांव वासी बहुत ही परेशान हैं
Comments
Post a Comment