पार्किंग करवाने में पति की सहायता कर रही भारतीय महिला खुद आ गयी कार के नीचे, कार और दीवार में फंस कर मौत!

दुबई (एजेंसी) संयुक्त अरब अमीरात के अजमान अमीरात में 45 वर्षीय एक भारतीय महिला की मौत दुर्घटनावश अपने पति के वाहन की चपेट में आने से हो गई। महिला पार्किंग क्षेत्र में कार के सामने खड़ी थी और उसे सही जगह खड़ी करवाने में पति की मदद कर रही थी तभी दुर्घटनावश कार तेजी से आगे बढ़ी, जिससे महिला इसकी चपेट में आ गई। 'द गल्फ न्यूज' ने परिवार के करीबी सूत्र को उद्धृत करते हुए बताया कि लिजी और उनके पति (नाम जाहिर करने की स्वीकृति नहीं है) शनिवार को स्वास्थ्य जांच के लिए एक सामुदायिक अस्पताल गए थे। उमम अल कुवैन में इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सज्जाद नट्टिका ने बताया कि लिजी कार के सामने खड़ी थी और अपने पति को उसे सही जगह लगाने के लिए दिशा बता रही थी लेकिन वाहन दुर्घटनावश तेजी से आगे बढ़ गया और इसकी वजह से लिजी चारदीवारी और गाड़ी के बीच फंस गईं। खबर के मुताबिक लिजी और उनके पति दोनों केरल के रहने वाले हैं और उनके दो बच्चे हैं। दंपति का बेटा भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और वहीं छोटी बेटी यहीं के एक विद्यालय में पढ़ती है। परिवार पिछले एक दशक से यहां रह रहा है। अजमान पुलिस मामले की जा