ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलो से हो सकता है बड़ा हादसा

यूरेशिया संवाददाता
मेरठ-समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह, मौहम्मद अब्बास पूर्व मंत्री व समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव बाबर चौहान खरदौनी के नेतृत्व में कमिशनरी पार्क से साइकल यात्रा शुरू कर वेस्टर्न कचहरी रोड से बच्चा पार्क खैर नगर घंटाघर केशरगंज, मछेरान के बाद पूर्व विधायक ग़ुलाम मौहमद के कार्यलय पर साइकल यात्रा सम्पन्न हुई। रास्ते में जनसम्पर्क कर लोगों से सपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे मे जानकारी देते हुए आह्वान पत्र बांटे। सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव द्वारा जारी आह्वाहन पत्र जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। सपाइयों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल की कमरतोड़ महंगाई भ्रष्टाचार पुलिसिया जुल्म तथा सरकार के जन विरोधी नीतियों तथा किसान विरोधी गरीब विरोधी कार्यों से जनता परेशान है। इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की जनता से अपील की। इस मौके पर बाबर चौहान खरदौनी, जयवीर सिंह, मौहम्मद अब्बास, विजय सिंह पाल, रविंद्र प्रेमी, अहतेशाम आदि मोजूद रहे।