2 6 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली पर आदेश पारित करना हमारा काम नहीं : सुप्रीम कोर्ट

सतीश चन्द त्यागी
खरखौदा : कस्बा के ब्लॉक रोड स्थित किसान के घेर में बंधे पशुओं के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से दो पशुओं की मौत हो गई आरोप है कि तार बदलने की शिकायत व आदेश के बाद भी तार नहीं बदले पीड़ित ने तार टूटकर पशुओं के मरने की थाने में तहरीर दी है।
कस्बा निवासी टीटू त्यागी पुत्र अमन त्यागी का ब्लॉक रोड पर स्थित मकान के पास घेर है। उनके घेर के उपर से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है जो काफी जर्जर हालत में सोमवार को खंबे पर लगा इंसूलेटर फट गया तथा हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उनके घेर में पशुओं के ऊपर गिर गया जिसमें उनकी एक गाय व एक भैंसा की करंट लगने से मौत हो गई । आरोप है कि लाइन काफी पुरानी व जर्जर हो चुकी है जिसकी कई बार बदलने की मांग व शिकायत जिला के उच्च अधिकारियों से की गयी परंतु विभाग ने जर्जर तारों को बदलने जरूर नहीं समझी । वहीं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उन्होंने भी जनहित में उपरोक्त विद्युत लाइन बदलवाने की शिकायत की गई तथा जिसमें जिले के विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा तार बदलने के आदेश भी दिये थे परंतु विभाग के अधिकारियों ने जर्जर तार बदलवाने की जरूरत नहीं समझी पीड़ित ने उपरोक्त कस्बे कि विद्युत विभाग अधिकारियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
करंट से मरे पशु