’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

यूरेशिया संवाददाता
मवाना-भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र सिंह सीतू जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी मवाना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के खतौली शुगर मिल के अंतर्गत गांव सिसौली में किसान ने मिल द्वारा उत्पीड़न होने पर अपनी जान गवा दी। भारतीय किसान यूनियन अंबावता सरकार से मिल प्रशासन पर कार्यवाही व किसान के परिवार को पचास लाख रूपए और परिवार में एक सरकारी नौकरी की मदद की मांग करती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए। गन्ना मूल्य भुगतान गन्ना एक्ट के अनुसार 14 दिन के बाद ब्याज सहित किया जाए। डीजल व पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें वापस की जाए। किसान वृद्धा पेंशन पांच हजार रूपए प्रति माह की जाए। स्कूली बच्चों की तीन महीने तक की फीस माफ की जाए। बिजली बिल माफ किया जाए। स्वामी नाथन रिपोर्ट सीटू के आधार पर लागू की जाए
उक्त मांगों को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मोनू पवार व जितेंद्र गुर्जर ने कहा किसान हित में संघर्ष जारी रहेगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से होराम सिंह, राजेन्द्र सिंह, संगीत शर्मा, रामटेक सिंह, राहुल मावी , विकास पंवार, सुमित पंवार, रवीश पंवार, अनुज शर्मा, मास्टर गजेन्द्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।