विनायक विद्यापीठ के छात्र रिकान्त नागर ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

यूरेशिया संवाददाता
मीरांपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सनातन धर्म इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा बच्चों व अध्यापकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया ।
प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण कर ही हम अपने भविष्य को सुखद बना सकते है , उन्होंने आमजन से अपील की कि प्रकृति का दोहन करने से बचें , अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं ।आज विद्यालय परिवार द्वारा 2 -2 बच्चों की टोली बनाई गई, जिन्होंने मिलकर 101 पौधों को रोपकर उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी ली ।विशेष रूप से छायादार वृक्षो को रोपा गया ।अध्यापक प्रीतिवर्धन शर्मा , नवीन पंवार, भूपेन्द्र कुमार , अजय पाल का विशेष सहयोग रहा ।साक्षी , कनुप्रिया, खुशी, नेहा, वसुन्धरा, रिया,दीपांशी,विशु, वत्सला, इशा, सपना आदि सहित 60 छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण कर प्रकृति सरंक्षण का संदेश दिया।