अब 22, 28 व 29 जनवरी को होगा वैक्सीनेशन

गौरव सैनी
परीक्षितगढ़ । ग्राम आलमगीरपुर बढ़ला निवासी ताऊ भतीजे की सोमवार को अब्दुल्लापुर के पास हुई मौत के बाद हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक के अथक प्रयास से विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर मृतक के परिजनों को 5-5 लाख के चेक सौंपे। ग्राम आलमगीरपुर बढ़ला निवासी जयवीर व उसके भतीजे जय भगवान की ग्राम अब्दुल्लापुर शेखपुरा मार्ग पर बिजली के तार से झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई थी जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है। हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक ने इस मामले में विद्युत विभाग के आलाअधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की तथा उनके अथक प्रयास से मंगलवार को विद्युत विभाग के एसडीओ गंगानगर राकेश कुमार गांव में पहुंचे तथा दोनों के मृतक के परिजनों को पांच-पांच लॉक रुपए के चेक सौंपते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान चीकू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुंदर सिंह चौधरी, देवेंद्र त्यागी पुठी मंडल अध्यक्ष, रामगोपाल त्यागी, कृष्ण, महेंद्र सिंह, नानक चंद, प्रिंस आदि मौजूद रहे