विनायक विद्यापीठ के छात्र रिकान्त नागर ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

यूरेशिया संवाददाता
मेरठ-अंतरराष्ट्रीय योगिन फिलीपा गूम्स वियना (यूरोप) एव अंतरराष्ट्रीय योग गुरु डॉ एन ए शाह योग एवं आध्यात्म की शिक्षा देंगे। गुरुवार को विश्वविद्यालय के योग एवं ज्योतिष विभाग की ओर से लिखित पुस्तक भारतीय योग एवं आद्यात्म दर्शन का विमोचन कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी ने कहा कि भारत की ऐतिहासिक धरोहर योग एवं आद्यात्म के बल पर देश फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिखित भारतीय योग एवं अध्यात्म दर्शन पुस्तक निश्चित रूप से योग को बढ़ावा देने का काम करेगी। विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि विश्व योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 2 अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षक छिलीपा गूंज वियना एवं डॉक्टर निशा योग एवं अध्यात्म शिविर में शिरकत कर उपस्थित शिक्षकों को योग के गुर सिखाएंगे। इस अवसर पर कुलपति डॉ पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीस पांडे, डॉ अलका सिंह, डॉक्टर मोहित शर्मा, हिमांशु शर्मा, अंकित कौशल, आरबी ढाका, तपेश कुमार पाल, संजय कुमार महेश्वरी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।