वेंकटेश्वरा ने कोरोना को मात देते हुए एक बार फिर से रचा इतिहास
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ-विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का अब तक का कोरोना स्वास्थ्य रिकवरी रेट शत प्रतिशत रहा है। शनिवार को अमरोहा, संभल एवं अन्य जिलों के कोरोना संक्रमित सभी 23 मरीजों की अच्छे उपचार एवं बेहतर खानपान के कारण रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं जिला प्रशासन द्वारा आज इन सभी"कोरोना विजेताओ को उपहार देकर एवं इनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनके घरों को रवाना किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो पी के, चिकित्सा अधीक्षक"विम्स"डॉ. सुशील शर्मा , उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा, डॉ अलका सिंह, डॉ अतुल अग्रवाल, नर्सिंग हेड पॉलिन, आनन्द नागर ,अरुण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। l
Comments
Post a Comment