’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

रोमन त्यागी
खरखौदा। बुधवार प्रातः उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार त्यागी , प्रमुख पदाधिकारी गण नगर पंचायत चेयरमैन पुत्र होतीलाल मुंडे , सभासद गण कस्बा दीवान श्री मनोज कोशिक , व कृष्ण त्यागी आदि के सहयोग से बाजार में पैदल भ्रमण कर माइक द्वारा व्यापारियों को कोरोना से बचने की सावधानियों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सभी दुकानदारों को कोरोना से सुरक्षा रखने के लिए फेस कवर , मास्क , ग्लव्ज व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए इसके साथ साथ अपनी अपनी प्रतिष्ठान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा ! अगर कोई ग्राहक आपकी दुकान पर मास्क नहीं पहना है तो उसे बिक्री नहीं की जाएगी ! सलून व ब्यूटी पार्लर मैं बाल काटने इत्यादि कार्य करने वाले स्टाफ द्वारा कार्य करने के लिए मास्क व फेस कवर का इस्तेमाल होगा ! साथ में जिस कपड़े को आपने प्रयोग किया है वह एक बार में ही प्रयोग में लाया जाएगा ! अगर आप अपने व्यापार को सुचारू रूप से चलाना चाहते हैं तथा अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको इन सावधानियों का ध्यान रखना होगा ! इस जागरूक अभियान में प्रमुख व्यापारी गण सतीश त्यागी , पुनीत निमेष , संदीप त्यागी , रोहित गुप्ता , विमल गुप्ता , व सभासद गण अनिल प्रजापति , राज मुंडे , विजेंद्र , फूलराज , अरविंद त्यागी आदि उपस्थित रहे