गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग , हालत गंभीर

यूरेशिया संवाददाता
किठौर। कस्बे के श्यामपुर रोड पर खेत में पानी लगा रहे एक किसान से बाईक सवार दो बदमाशों ने नगदी व मोबाईल लूटने के बाद तमंचे की बट माकर मामूली चोटिल कर दिया और मौके से फरार हो गये। पीडित किसान द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस खानापूर्ति के लिये पहुंची और किसान के मोबाईल की गुमशुदगी लिखाकर पल्ला झाड़ा।
किठौर में पुलिस गश्त में हो रही लापरवाही से बदमाशो के हौसले बुलंद। सोमवार की शाम 8 बजे श्यामपुर रोड पर खेत में पानी चला रहे किसान आस मोहम्मद पुत्र मिदु से दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बलपर लूटपाट की विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर हमला किया और मोबाईल व् 350 रुपया लूटकर श्यामपुर की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने भागकर थाना में सुचना दी। पुलिस मौके पर पहुची और चेकिंग की। पुलिस ने पीड़ित किसान के मोबाईल की गुमशुदगी दर्शा कर लूट की घटना पर पर्दा डाला। इससे पूर्व दूसरे किसान जमशेद से भी बदमाश जेब में कुछ ना मिलने पर बदतमीजी करके भागे थे। कस्बेवासी किसानों का कहना है कि श्यामपुर रोड पर सप्ताह में लूटपाट की एक दो घटना होना कोई नई बात नही है। इस मार्ग पर पुलिस गश्त नही करती जिसकारण यहाँ अक्सर लूटपाट की घटना का अंजाम देकर बदमाश हापुड़ की सीमा की तरफ भाग जाते है । ग्रामींणों की माने तो श्यामपुर-किठौर मार्ग पर कोई सीमा का बोर्ड नहीं लगा होने के चलते घटना स्थल को दूसरे थाना क्षेत्र का बताकर पीड़ितों को सीमा विवाद में उलझांकर मामले को रफादफा करती चली आई है।