’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

यूरेशिया संवाददाता
मेरठ- श्री कृष्णा फाउंडेशन के तत्वावधान में कस्बा माल के मां कालिका देवी मंदिर परिसर ग्राम अमलौली पोस्ट माल मलिहाबाद लखनऊ में संस्था के सदस्यों द्वारा ग्राम वासियों को कोरोना से लड़ने एवं बचाव के तरीके बताने के साथ साथ ग्रामवासियों को सैनिटाइजर मास्क साबुन का वितरण भी किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायिका जयदेवी कौशल, जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी, पराग संघ अध्यक्ष उमेश सिंह तोमर, माल सीएचसी अधीक्षक के डी मिश्रा भी शामिल रहे। संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी लगातार ग्रामवासियों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है । संस्था के सचिव एवं भाजपा के सक्रिय सदस्य शिवम सोनी ने बरावनकला गांव में लोगों को जागरूक करने के साथ साथ मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट किया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी, सचिव शिवम सोनी माल के अध्यक्ष शिव सिंह, रघुबीर सिंह बाबा, अजय सिंह, विक्रांत सिंह, विनीत सिंह, रजनेश सिंह शामिल रहे।