विनायक विद्यापीठ के छात्र रिकान्त नागर ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विभिन्न राज्यों से आये प्रवासी श्रमिको का डाटा प्रषासन द्वारा तैयार कराया जा रहा है ताकि उनकी स्किल मैपिंग कर उनको रोजगार उपलब्ध कराया जा सके या रोजगारपरक प्रषिक्षण दिया जा सके साथ ही प्रत्येक प्रवासी श्रमिक के परिवार को रू0 1000-00 की सहायता राषि व राषन किट उपलब्ध करायी जा रही है। जनपद में अभी तक 1001 प्रवासी श्रमिक रिकॉर्ड किये गये है।
बचत भवन में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति ने यह जानकारी दी। उन्होने सभी ई0ओ0 व बीडीओ को निर्देषित किया कि वह सभी प्रवासियों का डाटा प्रवासी राहत मित्र ऐप पर फीडिंग अवष्य कराये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन राम चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर अंकित खंडेलवाल, मवाना ऋषिराज सिंह सहित सभी अधिषासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत तथा सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।