वेंक्टेश्वरा में ’’राष्ट्रीय बालिका दिवस’’ पर ’मातृशक्ति सम्मान समाराह’ एवं ’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ शपथ समारोह

यूरेशिया संवाददाता
लावड़-कस्बा निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए केंद्र ओर प्रदेश सरकार सेवाभाव में जुटी है तो हमें भी एक गऊ माता की सेवा करने का सौभाग्य मिला। भली भांति कई दिनों से भूख की तडप से भटक रही गाय को पहले स्नान कराया, फिर हरा चारा ओर स्वच्छ जल का सेवन कराकर कोरोना से ग्रस्त मरीजों के स्वस्थ होने की कामना भी की। उन्होंने बताया कि कहते है कि गऊ माता की सेवा एक बड़ा कर्तव्य ओर क्रम में जाना जाता है। धन्य भाग हमारे कि गाऊ माता की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। जिनके नहीं है नाम, उनके नाम बनेंगे। हर गांव शहर मुरलीधर के धाम बनेंगे। ब्रम्हाण्ड के सब देवता गाऊ में समाये है तुम गाय पाल लेना, सभी काम बनेंगे। मूल रूप से लावड़ निवासी मुकेश शर्मा एक समाचार पत्र में पत्रकारिता को भी करके भी जनता की सेवा में लगे है। मुकेश शर्मा ने गाय की सेवा का प्रण भी लिया है जो जंगल से भटक कर भूखी प्यासी थी।