’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

कोरोना पाजेटिव का शव लेकर कब्रिस्तान में मौजूद एम्बुलैंस व सुरक्षा कवच पहनकर अंतिम संस्कार कराते हुए
यूरेशिया संवाददाता
किठौर। कई दिनों से हार्ट की समस्या को लेकर दिल्ली अस्पताल में भर्ती कस्बा निवासी एक व्यक्ति की सोमवार को टेस्ट रिपेार्ट में कोरोना पोजेटिव आया था। मंगलवार की तड़के उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव किठौर लाने की कवायद में जुट गये। दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार परिजनों को एम्बुलैंस से शव लेकर सीधा कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिये भेजा गया। कस्बे के आधा दर्जन लोगों ने सुरक्षा कवच पहनकर सुपुर्देखाक किया।
जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी मसरूर अहमद पुत्र मसीउज्जमां 60 वर्ष को चार दिन पूर्व हार्ट अटैक की समस्या के बाद परिजनों ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया था। औपचारिकता के लिये अस्पताल में उनका कोरोना टैस्ट के लिये सैम्पल भेजा गया। सोमवार को टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पाजेटिव आया। उपचार के दौरान मंगलवार तड़के मसरूर की मौत हो गई उधर अस्पताल ने शव देने से इंकार कर दिया था। कस्बे में परिवार के अन्य लोगों में खबर लगते ही शव को कस्बे में लाने का प्रयास किया गया। बताया गया है कि दिल्ली सरकार की नियमावली व निर्देशानुसार सुबह दस बजे अस्पताल की एम्बुलैंस द्वारा परिवार के लोगों को शव सौंपा गया और सीधा कब्रिस्तान ले जाया गया। शव के साथ आये दस सुरक्षा कवच पहनकर कस्बे के आधा दर्जन लोगांे ने सुपुर्देखाक किया। इस दौरान अन्य लोगों भी वहां पहुंचे और सूचना मिलने के बाद किठौर पुलिस भी मौके पर पहुंची। सीएचसी माछरा प्रभारी डा0 अलोक नायक ने बताया कि म्रतक के परिवार के अन्य लोगों केा घर में की क्वारन्टाइन कराया जायेगा।