गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग , हालत गंभीर

गौरव सैनी
(परीक्षितगढ़ )। गांव राजपुर से मजदूरों को लेकर लेंटर डालने जा रहा एक जुगाड़ वाहन नगर के आसिफाबाद तिराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें एक युवक की दबने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए गंभीर घायल को मेरठ मेडिकल अस्पताल को रेफर कर दिया। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक हादसे की तहरीर थाने में नहीं आई है। गांव राजपुर निवासी राजू लेंटर डालने का काम करता है इसके लिए उसने दो मशीनें जुगाड़ वाहन पर सेट करा रखी है रविवार सुबह करीब 4:15 बजे वह अपनी मशीनों से मजदूरों को लादकर गांव डरियो रछोती लेंटर डालने जा रहा था। आसिफाबाद तिराहे पर जुगाड़ वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार गांव राजपूत निवासी विकास पुत्र भोले, राम मनीराम, संदीप, ईश्वर, पुरुषोत्तम, नौशाद व खटकी निवासी सुनील दब गये मजदूरों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे आसपास के रहने वाले लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। उन्होंने वाहनों को सीधा कर घायलों को निकाला सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायल सुनील व विकास को सीएचसी पर ले गई जहां चिकित्सक ने देखते ही 21 वर्षीय विकास को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।