अब 22, 28 व 29 जनवरी को होगा वैक्सीनेशन

यूरेशिया संवाददाता
फलावदा-थाना क्षेत्र के ग्राम सनौता में अपनी ससुराल से करीब दो माह पूर्व से एक महिला मायके रुकी हुई थी। वह गंगानगर मे स्थित डॉ सुनीता सूरी के यहां अपना चेकअप कराने के लिए गई थी। डॉक्टर ने चेकअप करने से पूर्व उसकी कोरोना रिपोर्ट की जांच की। सोमवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टर सुनीता सूरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मवाना डॉक्टर सतीश भास्कर को मामले से अवगत कराया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मवाना के प्रभारी डॉ सतीश भास्कर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से उक्त महिला फैमी व उसकी मां बुशरा को खरखौदा में स्थित मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने सनौता पहुंचकर मरीज के मायके के पास स्थित गली को सील करा दिया। फलावदा क्षेत्र के सनौता गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप मच गया। दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के प्रभारी डॉ सतीश भास्कर का कहना है कि एक महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। उसको मां सहित मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सनौता गांव की गली को सील कर दिया गया। कोरोना पॉजिटिव महिला की शादी फलावदा थाना क्षेत्र के खालिद पुर निवासी व पुलिस विभाग में तैनात सिपाही के साथ हुई है। उक्त महिला का पति अलीगढ़ में अपनी ड्यूटी कर रहा है।