’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

यूरेशिया संवाददाता
मवाना-सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष सैयद रेहान ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी मवाना से मिलकर ज्ञापन सौंपा। विज्ञापन के माध्यम से सैयद रेहान ने बताया कि शासनादेश संख्या 1382/2020/ सीएक्स-3 गृह (गोपन) अनुभाग-3 दिनांक-31 मई 2020 के द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम के सम्बंध में देशव्यापी लॉक डाउन 1 जून 2020 से 30 जून 2020 तक प्रभावी रहने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिसमें लॉक डाउन में विभिन्न गतिविधियों में छूट प्रदान की गई है।जिलाधिकारी मेरठ द्वारा 9 जून से दुकानों को खोलने की छूट प्रदान की गई। मीट, मुर्गा, मछली तहसील क्षेत्र की बड़ी आबादी के आवश्यक भोजन का हिस्सा है। शासनादेश संख्या 264/220/ सीएक्स-3 गृह (गोपन) अनुभाग-3 दिनांक 16 अप्रैल 2020 के पृष्ठ संख्या 8 पर भी मीट, मुर्गा, मछली की दुकानों के संचालन की कडाई से सोशल डिस्टेंस रखने की शर्त के साथ प्रदान की गयी है। सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष सैयद रेहान ने उप जिला अधिकारी मवाना से लॉक डाउन में दुकाने खोलने हेतु दी जाने वाली छूट में मीट, मुर्गा, मछली की दुकानें खोलने की मांग की है।