’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। वेंक्टेश्वरा विवि परिसर स्थित विम्स मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल ने वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल की है। वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमित एक दर्जन नये मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर चले गये। अभी तक भर्ती अमरोहा, सम्भल एवं अन्य जिलों के सभी 83 संक्रमित मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
25 मई को भर्ती अमरोहा एवं सम्भल के मरीजों की अच्छे उपचार एवं खानपान के कारण रिपोर्ट निगेटिव आने पर हॉस्पिटल प्रबन्धन एवं जिला प्रशासन ने इन कोरोना विजेताओ को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर घरों के लिए रवाना किया।
जिलाधिकारी अमरोहा ने कोरोना के मरीजों की शत-प्रतिशत स्वस्थ रिकवरी पर विम्स प्रबन्धन की प्रशंसा करते हुए कहा कि विम्स प्रबन्धन एवं चिकित्सकों के लगातार सेवा भाव से जल्द ही जनपद कोरोना मुक्त दिखेगा। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरि ने आने वाले सभी कोरोना संक्रमित मरीजो को आश्वस्त किया है कि हॉस्पिटल प्रबन्धन उनके नि:शुल्क उपचार एवं खानपान में कोई भी कसर बाकी नहीं रखेगा।डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि जान भी - जहान भी के साथ विम्स के कोरोना से भयमुक्त भारत अभियान का हिस्सा बन कोरोना को जड़ से मिटाने की शपथ ले। यह एक लगातार ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस अवसर पर कुलपति प्रो पीके भारती, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील शर्मा, सीएमओ डॉ मेघ ंिसंह, नर्सिंग हेड पोलीन, डॉ अलका सिंह, डॉ एसके सिंह, डॉ स्मृति श्रीवास्तव, अरूण कुमार गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।