ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलो से हो सकता है बड़ा हादसा

यूरेशिया संवाददाता
हस्तिनापुर-गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र मेरठ एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विकास खंड हस्तिनापुर में करोना जागरूकता के स्लोगन दीवारों पर लिख कर लोगों को जागरूक किया गया। इसमें कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के लिए लोगों से अपील की गई। NYV रविंदर कुमार के द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए दीवारों पर पेंटिंग बनवाई गई। पेंटिंग के द्वारा लोगों को मास्क लगाने सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं का जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी आदि जो भी लोग कोरोना जैसी आपदा में अपना घर बार छोड़कर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं ऐसे लोगों का सभी को सम्मान करना चाहिए। रविंदर कुमार द्वारा युवाओं को सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश दिया गया इस कड़ी में उनके साथ राहुल गॉड शिव कुमार युवा युवा मंडल अध्यक्ष आनंद पाल चौहान, निरंजन सिंह, आदि लोग साथ रहे। कार्यक्रम ग्राम पंचायत झड़ाका, डांडी, लतीफपुर, ऐदलपुर, मालीपुर, सिरजेपुर, तारापुर, रठोरा खुर्द, माखन नगर, नगली मे किया गया।