वेंक्टेश्वरा में ’’राष्ट्रीय बालिका दिवस’’ पर ’मातृशक्ति सम्मान समाराह’ एवं ’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ शपथ समारोह

यूरेशिया संवाददाता
मेरठ-कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गुरूवार को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर कमिश्नरी पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी के नेतृत्व मे प्रदर्शन कर तेल के दाम कम करने की कांग्रेस नेताओं ने मांग की। कार्यकर्ताओं ने कार व मोटरसाइकिल को रस्सी से खींचकर कमिश्नरी पार्क के चक्कर लगा कर अपना विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि 2013 में केन्द्र की यूपीए सरकार के द्वारा 50 पैसे तेल के दामो वृद्धि की गई थी। तब नरेन्द्र मोदी जनता को गुमराह करते हुए कहते थे कि भाजपा सरकार केंद्र में आते ही 35 रु0 लीटर पेट्रोल व 30 रु0 लीटर डीजल देगी। आज जबकि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री है तब डीजल के दाम पेट्रोल से भी अधिक हो गये है। जब कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कच्चे तेल के दाम बहुत कम है। देश की जनता पिछले तीन माह से लॉक डाउन के चलते आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो चुकी है। सरकार इन सब बातों से परे जनता का खून चूसने के लिये उतारू है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने तेल के दामो में तत्काल कटौती की मांग की। कार्यक्रम में मनिंदर सूद, रोहित राणा, संजय कटारिया, रोबिन नाथ गोलू , मनोज चौहान कुराली, आसाराम, नसीफ सैफी, सलीम पठान, सपना सोम, मुजीब उर रहमान कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।